सरकार के पल्ले हिंदुओं को देने के लिए कुछ नहीं है । इनका single point agenda है कि छोटे लोगों को समाप्त कर बड़ी कंपनियों को कैसे सारा व्यापार हस्तांतरित किया जाया और इसको जीडीपी और विकास का नाम देकर आम लोगों को उल्लू बनाया जाए । बड़ी कंपनियों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि इनको transport cost बहुत पड़ती है। जिससे यह कुटीर उद्योगों के सामने टिक नही पाते । अब adani का नकली कच्ची घानी का सरसों का तेल एक तो असली छोटे कोहलू के ठंडे सरसों के तेल के सामने कहीं नहीं टिकता । दूसरा ग्राहक सीधा किसान पीली सरसों के 50 किलो की एक बोरी activa पर डाल कर छोटे कोहलू से निकलवाने लगा है । अब इसमें transport की लागत आई 50 रुपए । अडानी अब सरकार पर दवाब डाल रहा है कि logistick cost कम करो । इसलिए सरकार अब नई logistic नीति लेकर आई है जिससे कॉरपोरेट को ट्रांसपोर्ट की लागत कम से कम हो जिससे कुटीर उद्योगों की रही सही कमर भी टूट जायेगी । सरकार से यही प्रयास आम आदमी का चूर्ण निकाल रहें हैं लेकिन उनको जीडीपी का और कारों की बिक्री का आंकड़ा देकर चुप करवा दिया जाता है ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
जवाब देंहटाएंविकल्प क्या है कृपया बताएं