1. बड़े शहर में रहने वाले 5 दिन पुराना गन्दा ब्रेड पर 6 महीने पुराना जैम लगाकर और पांच दिन पुराना गन्दा थैली वाला दूध पीकर अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो वह मूर्खो की दुनिया में रहते हैं । 2. चार छह महीने पुराना केमिकल युक्त mineral water जिसमें कोई मिनरल्स नहीं है अगर आप immunity की इच्छा रखते हैं तो आप से बड़ा बेवकूफ कोई नहीं । 3. पिंजरे जिनको अंग्रेजी में flat कहते हैं जिनमें ना ताज़ी हवा नसीब होती है ना धूप ,उसमें रहकर अगर आप सोचतें कि बीमारी आपका पीछा छोड़ देगी तो मैं क्या कहूँ । 4. 85% पानी मिला पैकेटबन्द फ्रूट जूस से immunity ,कभी नही । 5.poultry farming जिसमे दुनिया का 80% के लगभग anti बायोटिक प्रयोग होता है उसमें तैयार हुए अंडों और मीट से प्रोटीन और immunity नहीं बीमारियां ही मिलेंगी । 6. दिन में 4 घण्टे पेट्रोल डीज़ल का गन्दा धुंआ लेनें वाले आपके फेफड़े एक झटका शायद ही झेल पाएं । जल्दी बड़ा शहर छोड़ो गांवों की और सनातन भारत की और लौटें । जो पेड़ अपनी जड़ से कट जातें है वह अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकते । दिन में
संदेश
अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं