पूंजीवादी वस्तुओं की Packaging इतनी जबरदस्त क्यों की जाती है ?
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे कि पूंजीवादी वस्तुओं की पैकिंग पर इतना ध्यान क्यों दिया जाता है। जैसे कि आपने देखा ही होगा कि पूंजीवादी कंपनियों के प्रोडक्ट जैसे शैंपू साबुन रिफाइंड तेल आदि की पैकिंग पर इतना ध्यान क्यों दिया जाता है । तो उसका उत्तर है कि जब हम मार्केटिंग मैनेजमेंट पढ़ते हैं ।तो उसमें यह पढ़ाया जाता है कि चाहे वस्तुओं की गुणवत्ता कितनी भी कम क्यों ना हो , उनकी पैकिंग उत्तम हो नी चाहिए । यह पूंजीवादी सिस्टम दो चीजों पर सबसे अधिक टिका हुआ है , एक है पैकिंग , दूसरी है उसकी एडवरटाइजमेंट ।अगर पूंजीवादी वस्तु की पैकिंग और एडवर्टाइजमेंट ढंग की ना हो , तो वह दो दिन भी मार्किट में टिक नहीं सकती। जैसे कि उदाहरण के लिए हम कोल्ड ड्रिंक को ले लेते हैं। कोल्ड ड्रिंक में जो रसायन पड़ते हैं उनका मूल्य केवल और केवल 50 पैसे से अधिक नहीं होता ।लेकिन कोल्ड ड्रिंक की पैकिंग पर खास ध्यान दिया जाता है । एक 25 रूपए की कोल्ड ड्रिंक की बोतल में अधिक से अधिक 50 पैसे का material होता है , 5 रुपए पैकिंग के होते हैं। 5 रुपए एडवर्टाइजमेंट पर खर्च किए जाते हैं , ₹10 की trans