Carona Virus और पूंजीवादी मास प्रोडक्शन
मित्रों जैसे की हम सभी जानते हैं जैसे जैसे पूंजीवादी अर्थतन्त्र हमारे देश पर हावी हो रहा है हमारे देश में शहरीकरण की समस्या विकराल रूप ले रही है । इस शहरीकरण को विकास कहा जा रहा । शहरीकरण कारण का सबसे बड़ा कारण पूंजीवादी एक फ़सली खेती है और अर्थव्यवस्था ,कर व्यवस्था, न्याय व्यवस्था ,शिक्षा व्यवस्था और शाशन व्यवस्था का स्थानीकरण के स्थान पर बडे बड़े शहरों तक केंद्रित होना । इसलिये रोज़गार की तलाश में लोग बड़े शहरों का रुख कर रहें हैं । शहरीकरण से कई समस्याओं का जन्म होता है जैसे जल ,सैनीटेशन ,क्राइम में बृद्धि आदि । इन समस्याओं के अतिरिक्त यहां की जनसंख्या की आहार संबन्धी समस्याओं के हल के लिये एक नई समस्याओं को विकास के नाम पर पैदा किया जाता है । उदहारण के लिये दूध ले लो । 5 दिन पुराना केमिकल युक्त गंदा दूध fresh कहकर बेचा जाता । अब बड़े शहर में जमीन की कमी और जमीन की कीमत इंचों में होने के कारण कोई गरीब आप के लिये करोडों की ज़मीन पर दो गाये बांध कर आपको ताज़ा दूध तो देने से रहा । आपको कंपनी पांच दिन पुराना दूध मिलता है और आप चमचमाती प्लास्टिक की थैली पर fresh शब्द देखकर ही खुश हो लेते हो ।