समाज के नैतिक पतन ,चरित्र हीनता , प्रदूषण , धन और शक्तियों की कुछ लोगों तक पहुँच ,परिवार व्यवस्था के अवसान के बाद कुछ आशा की किरण अमेरिका से आ रही है ।
वह अमेरिका जिसकी परिवार व्यवस्था पूरी तरह उजड़ चुकी है ,जिसके आम जन की सेविंग सरकार ने बड़े कॉरपोरेट तक पहुँचा दी है ,और आम जन पर कर्ज है , जिसके छोटे छोटे बच्चों को गोलियों से हर दूसरे तीसरे दिन भून दिया जाता है , उस अमेरिका के त्रस्त हो चुकी जनता अपने को सरकारी चंगुल से बचाने के लिये ।
Localization की movement चला रही है ,
grow your own food की मूवमेंट वहाँ पर चल रही है ,
कम से कम उपभोग की movement अमेरिका में चल रही है ।
Feminism की खिलाफ वहाँ पर tradional family system की मूवमेंट चल रही है जिसमे पत्नी घर संभालती है और पति कमा कर लाता है ।
Ameber herad की हार अमेरिका में फेमिनिस्म की हार के रूप में देखी जा रही है । amber heard अमेरिका की ज्यूरी सिस्टम के कारण हार गई ।।
अमेरिका के कई राज्यों में भूर्ण हत्या को पूर्णतय बन्द कर दिया गया है । यह नारी मुक्ति आंदोलन चलाने वालों पर व्रज पात है । दूसरी तरह जिस देश मे भूर्ण हत्या को पाप कहा गया है उस भारत मे सरकार इसके हत्या के समर्थन में खड़ी है ।
कायदे से यह सब कुछ भारत में शुरू होना चाहिये ।लेकिन भारत में इसका नामो निशान नहीं है ।
केवल व्यक्ति पूजा हिंदुओं का परम उद्देश्य बन गया है ।
हिंदुओं इस मुगालते में निकलो की सरकार तुम्हारी दोस्त है । भारत में भी यह सब आंदोलन चलने चाहिये तभी सनातन धर्म बचेगा और बचेगा आपका परिवार
नहीं तो कुछ नहीं बचेगा ।
ना आपका रोज़गार
ना आपकी सेहत
ना आपका परिवार ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें