डीज़ल पेट्रोल में एथेनॉल का मिश्रण आपनी जगह ठीक है लेकिन असली आत्मनिर्भरता तो localizaion के मॉडल से आयेगी । जिसमे आपकी जरूरत का सारा सामान आस पास से ही आ जायेगा । जैसे आजकल लोग आश्रीवाद का आटा इस्तेमाल करतें हैं । जिसका एक प्लांट कपूरथला पंजाब में लगा हुआ है । अब होता क्या है पहले अंबाला जोकि कपूरथला से लगभग 190 किलोमीटर दूर है वहां का गेहूँ पहले 190 किलोमीटर दूर कपुरथले के आशीर्वाद के प्लांट में जायेगा । फिर पिसा हुआ आटा वापिस अंबाला आएगा । इस प्रक्रिया में जो यातायात उत्तपन्न होगा उसके लिये विदेशों से तेल आयात करवाना पड़ेगा । इसको globalization का मॉडल कहतें हैं यानि global consumption global production । अब अगर इसके स्थान पर सरकारशून्य तकनीक के उत्पादों जैसे सरसों का तेल , आटे आदि के उत्पादन को कुटीर उद्योग के लिये आरक्षित कर दे । तो यह 90% व्यर्थ की यातायात समाप्त हो जाएगी । और साथ में क्रूड तेल पर विदेशों से निर्भरता कम हो जाएगी । और यकीन मानिये इससे आशीर्वाद का आटा खाने से आप मंगल ग्रह पर नहीं पहुँच जाएंगे । 


निर्भरता चाहे रूस पर हो चाहे अरब पर ,अच्छी नहीं होती । असली आत्मनिर्भरता local consumption local production के मॉडल से ही आएगी । इलेक्ट्रॉनिक वाहन ,एथॉनल आदि तो दिल बहलाने के लिये ग़ालिब एक ख्याल अच्छा है ,वह वाली बात है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE