cryptocurrency
जिन देशों में लोकतंत्र है वहां के राजनेता crypto currency को कभी प्रतिबंधित नहीं करेंगे क्योंकि राजनेताओं ,माफ़िया आदि के लिये क्रिप्टो करेंसी स्वर्ग है । इससे इनको कई लाभ हैं ।
1.एक तो इन पर किसी देश की सरकार का नियंत्रण नहीं है । इसलिये राजनेताओं , सरकारी कर्मचारियों को कोई तंग नहीं कर सकता ।
2. यह highly liquid money है । जिसको मिंटो में ट्रांसफर किया जा सकता है कोई हवाला ट्रेडर का झँझट नहीं ।
3. इसमें की गई इन्वेस्टमेंट लंबे समय मे बढ़ती रहती है जबकि स्विश बैंक्स में हर साल चार्जेज कट कट कर मूल राशि 50 100 साल में शून्य हो सकती है ।
लेकिन जिन देशों में तानाशाही है वहां की सरकार इनको प्रतिबंधित कर सकती है क्योकि क्रिप्टो कर्रेंसी के कारण इन सरकारो की मुद्रा छापने की power dilute होती है । जैसे चीन की सरकार ने इसे बैन कर रखा है ।
क्रिप्टो करेंसी लोगों को बैंकिंग व्यवस्था की लूट से और सरकारी लूट से मुक्त कर सकती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें