कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने लड़कियों की विवाह की न्यूनतम आयु बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी है । इससे होगा क्या ,केवल हिंदुओं की आबादी कम होगी जो already बहुत कम हो रही है । किसी देश की आबादी को स्थिर रखने के लिये जन्म दर 2.1 चाहिये लेकिन भारत मे यह कम होकर 2 रह गई है इसमें से हिंदुओं की जन्म दर 1.5 के आसपास होगी यानि कि हिंदुओं की आबादी अगर आज 100 करोड़ है तो वह अगले 10 वर्षों में कम होकर 95 करोड़ भी रह सकती है दूसरी और मुस्लिम जन्म दर लगभग 4 के पास है जिससे 25 करोड़ की मुस्लिम आबादी अगले 10 वर्षों में 30 35 करोड़ हो जाएगी । देश में एक वर्ग की आबादी बढ़ रही है लेकिन उनपर कोई जनसंख्या नियंत्रण नहीं होता । हाई कोर्ट के अनुसार मुस्लिम महिला प्राइवेट प्रॉपर्टी पर बाल आने पर निकाह कर सकती है यानि 14 साल में भी कर सकती है 17 साल में भी कर सकती है । जनसंख्या नियंत्रण की blanket apporach घातक होगी । हिंदुओं की आबादी अब % में तो कम हो ही रही है संख्या में भी कम हो रही है । बाबजूद इसके हिन्दुओ की जनसंख्या को और कम करने के प्रयास किये जा और बेवकूफ हिन्दू दिन रात जनसंख्या नियंत्रण का राग अलाप रहें हैं ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें