एक धारावाहिक बना था उपनिषद गंगा ,चन्द्रप्रकाश द्विवेदी की कालजयी कलाकृति । सनातन धर्म को इतनी सरलता और रोचक तरीके से समझया है चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जी ने कि पूछो ही मत । हर हिन्दू को एक बार यह उपनिषद गंगा नाम का धारावाहिक पूरा जरूर देखना चाहिए । वेदों का सार है उपनिषद  । और इस धारावाहिक में उपनिषदों को क्या मजेदार ढंग से प्रस्तुत किया7 है । सनातन धर्म की धरोहर है यह । अगर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है तो यह उपनिषद गंगा मील का पत्थर साबित होगा । अगर आप भी सनातन धर्म का क ग घ समझना चाहतें हैं तो you tube में इसको अवश्य देखें । 54 प्रकरण हैं । हर एक नायाब है । जैसे जैसे देखते जाएंगे ज्ञान ,रोमांच के सागर में उतरते जाएंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE