एक धारावाहिक बना था उपनिषद गंगा ,चन्द्रप्रकाश द्विवेदी की कालजयी कलाकृति । सनातन धर्म को इतनी सरलता और रोचक तरीके से समझया है चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जी ने कि पूछो ही मत । हर हिन्दू को एक बार यह उपनिषद गंगा नाम का धारावाहिक पूरा जरूर देखना चाहिए । वेदों का सार है उपनिषद । और इस धारावाहिक में उपनिषदों को क्या मजेदार ढंग से प्रस्तुत किया7 है । सनातन धर्म की धरोहर है यह । अगर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है तो यह उपनिषद गंगा मील का पत्थर साबित होगा । अगर आप भी सनातन धर्म का क ग घ समझना चाहतें हैं तो you tube में इसको अवश्य देखें । 54 प्रकरण हैं । हर एक नायाब है । जैसे जैसे देखते जाएंगे ज्ञान ,रोमांच के सागर में उतरते जाएंगे।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें