कंपनियां आपको कैसे मूर्ख बनाती हैं । 1.बड़े बड़े अक्षरों में लिखा रहेगा' FORTUNE कच्ची घाणी का शुद्ध सरसों का तेल' और पीछे छोटे छोटे अक्षरों में लिखा होगा इसमें कुछ कच्ची घाणी का तेल नहीं है । 2. नाम रखा जाएगा BAJAJ ALMOND OIL यानि बादाम का शुद्ध तेल और पीछे अवयवों की सूची में लिखा होगा कि बादाम का तेल है केवल 29% बाकि है सरसों का तेल । 3. विज्ञापन चलेगा आंवले के तेल का और बोतल में सब घटिया MINERAL OIL , PALM OIL भरा रहेगा । यह सब तो उदहारण है आपको कि आपका उल्लू कैसे खिंचा जाता है और आप उल्लू बन भी जाते हो । यह जो आपने अंग्रेजी स्कूल में जो दस साल अंग्रेजी माता की गोद में पढ़ाई की उसका जरा उपयोग तो करो । विकल्प:- स्थानीय आपकी आंखों के सामने निकला तेल ,आटा ,नमक ,मिर्च, मसाला ,मक्खन ,घी ,बेसन हल्दी ,ताज़ा दूध बिना पैकेट वाला । बस इतनी ही सूची है।अगर यह आठ दस चीज़ें आप अपनी पिसवा लो या तैयार कर लो ,सरकारी certified मिलावट के जहर से आप बच सकते हो ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE