भारत सारे विश्व में कैसे छाया हुआ है ।
1.east इंडीज़ यानि जो भारत के पूर्व में है ( इंडोनेशिया) अपना नाम भारत से प्राप्त करता है ।
2.west इंडीज़ यानि जो भारत के पच्छिम में है , वह अपना नाम भारत से प्राप्त करता है
3.हिन्द महासागर ,तीन महासागरों में से एक अपना नाम भारत से प्राप्त करतें हैं।
4.अमेरिका की खोज भारत के कारण ही हुई ।
अमेरिका के मूल निवासी red indians अपना नाम भारत से प्राप्त करतें हैं ।
5. cape of good hope यानि cape town अपना नाम भारत के कारण पाता है क्योंकि स्वेज़ नहर बनाने से पहले जो जहाज cape town तक पहुँच जाता था । उसको भारत पहुँचने की उम्मीद हो जाती थी । इसलिये पहले cape town का नाम cape of good hope कहा जाता था ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें