इस पूंजीवादी और कम्यूनिस्ट अर्थव्यवस्था और केंद्रीकृत शासन व्यवस्था में जिन जिन लोगों और संस्थाओं की आवश्कयता समाप्त हो जाएगी उनको इस प्रकार निकाल कर फेंक दिया जाएगा जैसे दूध मे से मक्खी निकाल कर फेंक दी जाती है । सबसे पहले नंबर बैंक ब्रांचों और ca ,cs ,cma का लगने वाला है । अगले चार पांच साल में ब्रांच less बैंकिंग पूरी तरह हावी हो जाएगी । bhim upi और internet banking आदि atm और बैंकिंग ब्रांचों को निगल जाएगी । जिससे बैंकिंग में केवल highly skilled banking professional की आवश्कता रहेगी । बैंकिंग में शेष नौकरियां समाप्त हो जाएंगी । जो लोग प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में हैं उनका भविष्य खतरे में हैं । औऱ जो नए लोग बैंकिंग को अपना carrier बनाना चाहते हैं उनको दो बार सोचना पड़ेगा । ca ,cs और cma के दिन भी अब गिने चुने हैं की turnover 1रुपये की है या 1लाख करोड़ की । gst audit की अब सरकार को कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि online माध्यम से अधिकतर डेटा और इनफार्मेशन जो सरकार को चाहिए वह मिल रही है । income tax audit के दिन भी अब गिने चुने रह गए । मोटी बात यह कि जो लोग इन professions में हैं वह अपनी आय का कोई नया स्रोत ढूंढ लें । आज कल की पूंजीवादी और कम्युनिस्ट अर्थव्यवस्था में कुछ भी स्थाई नहीं है कुछ भी सनातन नहीं है । अगर आप एक degee या पढ़ाई करते हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं कि यह जीवन भर आपके लिए आय का साधन रहेगा । कुल मिलाकर अगर आपका बच्चा कोई भी पढ़ाई कर लेता है तो वह उसको सारी उम्र खिला नहीं सकती । इससे अच्छा है कि आप उसको अपने व्यवसाय में ही अपने साथ set कर लें इसमें ही आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE