स्वदेशी bhuvan aap विदेशी गूगल मैप से कहीं अच्छा और सटीक जानकारी देता है । हमने खंड मंडल योजना बनानी थी । जिसमें मानचित्र में गांव कहाँ हैं यह हमें चाहिये था ,जब हमने गूगल मैप पर गांव खोजे तो लगभग 50% गाँव गूगल मैप पर उपलब्ध नहीं थे । जबकि bhuvan aap जो कि स्वदेशी है उस पर एक एक गांव की जानकारी थी । कल एक you tube channel पर उत्तराखंड में जिस स्थान पर बाढ़ आई थी उसका सजीव फ़ोटो गूगल मैप पर इतनी साफ नहीं थी जितनी भुवन पर । धीरे धीरे हमें भी अपने दिमाग से यह निकलना होगा कि भारत विदेशों का मुकाबला नहीं कर सकता आप भी एक बार भुवन मैप को try अवश्य करके देखें । आप भी हैरान हो जाएंगे ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें