क्या आप जानते हैं कि बाजार में पिसा हुआ काला नमक असल मे काला नमक नहीं होता ?
------------
वास्तव में काला नमक एक आयुर्वेदिक औषधि है । जिसको हम उन चीजों में डालतें हैं जिनको पकाते नहीं । जैसे फलों के रस , स्लाद , दही ,लस्सी आदि । शुद्ध काले नमक में काले नमक का डला , भूना हुआ जीरा , सेंधा नमक , काली मिर्च ,अमचूर आदि औषधियां पड़ती हैं । काले नमक के डले को कैसे तैयार किया जाता है ? इसके लिये सफेद नमक को घड़े में डालकर उसमें आँवले का पानी डाला जाता है जब तक उसका रंग काला नहीं हो जाता । इसमें से पानी घड़े के छिद्रों से उड़ता रहता है और काफी मेहनत के बाद काले नमक का डला मिल जाता है । यह पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाता है । शुद्ध नमक आपको बाजार से कभी पिसा हुआ नही मिल सकता क्योंकि इसमें पड़ने वाली काली मिर्च 500 रुपये किलो है । काले नमक के डले का भाव 60 रुपये किलो पड़ता है । अगर आप काले नमक का सचमुच taste करना चाहतें है तो आपको इसे घर पर तैयार करना पड़ेगा । अगर आप समझतें हैं कि आपको पिसा पिसवाया नमक branded या non ब्रांडेड शुद्ध मिल जाएगा तो आप मूर्खों की दुनिया में रहते हैं ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें