कई बार देखा गया है कि कई हिन्दू संस्कृति के वाहक हिन्दू history के स्थान पर हिन्दू mythology शब्द का प्रयोग करतें हैं । जो कि सर्वथा अनुचित है ।mythology का अर्थ है झूठ के आधार पर तैयार की गई कहानियां । अगर आप ही अपने इतिहास को myth कहने लगे तो आपके विरोधी तो इस बात का लाभ उठाएंगे ही । अगर सामने वाला कोई कम्युनिस्ट ,ईसाई ,मुसलमान इस बात को कहे कि राम कृष्ण काल्पनिक हैं तो बाजए सफाई देनें के कार्ल मार्क्स आदि को काल्पनिक कहो । वह अपने आप back foot पर आ जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE