हिमाचल का एक जनपद है लाहौल स्फीति । केवल वहाँ के पानी मे आयोडीन की कमी है । बाकि सारे देश में कंपनियों के पैकटबन्द गन्दे सस्ते समुद्री नमक को बेचने के लिये दूरदर्शन ने घेंगा रोग के add को दिन रात चलाकर सेंधा नमक के स्थान पर सस्ते और गन्दे समुंद्री नमक को जो बड़ी बड़ी कंपनियां बेचती थी उसको घर घर घुसेड दिया । हमारे व्रत त्यौहारों में केवल सेंधा नमक ही प्रयोह होता है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि में सेंधा नमक ही प्रयोग होता समुद्री नमक । और एक बात और बाजार में मिलने वाले पैकटेबन्द ब्रांडेड नॉन ब्रांडेड नमक में समुद्री नमक की मिलावट हो सकती है क्योंकि समुद्री नमक ,सेंधा नमक की तुलना में बहुत सस्ता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE