1.सिखों को अल्पसंख्यक के नाम पर मिलने वाली सब सुविधाएं मिलती हैं ।
2. एक तरफ जट्ट सिख और खत्री सिखों को छोड़कर सब सिखों को चाहे वह रामदसिया हो या मज़हबी सब को reservation भी मिलती है दूसरी तरफ यह दावा किया जाता है । कि सिखी में कोई जात पात नहीं 3.हिन्दुओं को केवल एक लाभ मिलता कि वह HUF हिन्दू undivided family बना कर कुछ इनकम टैक्स की बचत कर सकता है । सिख भी HUF बना सकतें हैं । बड़े बड़े सिख लीडर जो कहते हैं कि हम हिन्दू नहीं हैं वह hindu undivided family बना कर बैठे हैं ।
सिख समुदाय की एक बहुत बड़ी मांग है कि संविधान में यह लिखा है कि hindu includes sikh ,jain ,bodh also में से सिखों को अलग किया जाए । मैं सिख समाज की इस मांग का समर्थन करता हूँ । ऐसा होने से सिखों को resevation और huf का लाभ भी छोड़ना पड़ेगा ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें