सलीबी जंग पार्ट 2 (crusades ) की शुरुआत हो चुकी है यह कहना है तुर्की के खिलीफा एरडोगन का । सलीबी जंग पार्ट 1 जो इस्लाम और ईसाइयत में लड़ी गई थी । जिसमे ईसाइयत जीती थी । आज यह जंग फिर शुरू हो चुकी है । यहां ईसाई दुनिया के पास तकनीक है लेकिन ईसाइयों के पास इस वख्त लड़ने का जज्बा कम है । दूसरी और इस्लाम के पास संख्या बल है और लड़ने मरने का जज्बा है । फ्रांस को हिन्दू भारत ने भी समर्थन दे दिया है ।जिससे पलड़ा फ्रांस की तरफ़ झुकता दिख रहा है । अगर ईसायत ने यूरोप और एशिया में अपना वजूद बचना है तो उसे हिन्दुओं का साथ चाहिये । बदले में हिंदुओं के सबसे बड़े संगठन rss को चर्च से अपनी हिन्दू conversion की पालिसी त्यागने पर कम से नहीं मानना चाहिये । अगर ईसाई मशीनरी हिंदुओ के conversion के स्थान पर शनिदूतो के conversion पर ध्यान दें तो ही हिंदुओ को चर्च का इस सलीबी जंग में साथ देना चाहिये नहीं तो शांतिदूत यूरोप में घुस चुके हैं । इस बार सलीबी जंग यूरोप की गलियों में होगी । जिसमें तकनीक कुछ नहीं कर सकेगी । ईसाई अधिकतर अय्याश और बूढ़े हो चले हैं । कम्युनिज्म के रूप में शांतिदूतों के पास बहुत बड़ा हथियार है कम्युनिज्म इसे यूरोप को दीमक की तरह चाट जाएगा । हिन्दुओं को इस सलीबी जंग में अपने हित सबसे ऊपर रखने चाहिये ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें