कृषि संबंधित तीन कानूनो के कारण देश को ,किसान को ,उपभोक्ता को ,ग्रामीण स्वदेशी सनातन अर्थव्यवस्था को , निम्नलिखित लाभ होगें ।
1. किसान अपनी कृषि उपज का मूल्य स्वयं तय कर सकेगा । किसान को यह स्वतंत्रता होगी कि वह देश के किसी भी व्यक्ति को ,संस्था को अपना सामान बेच सकेगा । किसान अपनी उपज की फ़ोटो किसी online trading साइट जैसे olx पर डाल सकता है जिससे होगा क्या कि उपभोक्ता और किसान का सीधा संपर्क हो जाएगा । बीच के बिचौलिए जो मार्जिन खा जाते थे उससे किसान और उपभोक्ता दोनों का बचाब होगा ।
2. इससे पूंजीवादी एक फ़सली खेती के स्थान पर सनातन मिश्रित खेती को बढ़ावा मिलेगा । मिश्रित खेती से de urbanization , जैव विविधता , जल सरक्षण , जीव जंतुओं की सुरक्षा ,छोटे उद्योगों को बढ़वा , कृषि मशीनरी में कमी ,खेत मजदुरो को वर्ष भर रोजगार ,यातायात में कमी , पूंजीवादी भंडारण के स्थान पर सनातन गृह भंडारण , किसानों पर कर्ज में कमी , बाजारवाद ,globalization आदि पर चोट होगी । इन विषयों पर अधिक जानने के लिए हमारा यह ब्लॉग पढें sanatanbharata.blogspot.com
3. चाणक्य के अनुसार कृषि अर्थव्यवस्था का आधार है । जैसे कृषि का मॉडल होगा वैसे ही अर्थव्यवस्था का मॉडल होगा । अगर एक फ़सली कृषि होगी तो अर्थव्यवस्था का मॉडल पूंजीवादी होगा या साम्यवादी होगा । अगर कृषि का मॉडल मिश्रित खेती वाला होगा तो अर्थव्यवस्था का मॉडल संनातन मॉडल होगा जिसको कई स्वदेशी या ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मॉडल कहते हैं ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें