आदरणीय मोदी जी नमस्कार 
अगर सरकार अनाज के प्लास्टिक की बोरियों के स्थान पर पटसन (जूट) की बोरियों को बढ़ावा दे । तो देश को निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं ।
1. Plastic का कचरा बहुत कम हो सकता है क्योंकि पटसन bio degradable है जबकि plastic की बोरियां non bio degradable हैं । इससे आपके स्वच्छ् भारत अभियान को बल मिलेगा 2. पटसन का उत्पादन स्थानीय स्तर पर भारत में ही होता है। जबकि प्लास्टिक raw material विदेशों से आता है । इससे आपके आत्म निर्भर भारत के अभियान को बल मिलेगा 
3. क्योंकि पटसन का उत्पादन किसान करते है ।  इससे आपके स्वप्न कि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दुगनी करनी है उसमें सहयोग मिलेगा । दूसरी तरफ प्लास्टिक का raw material का किसान से कोई संबद्ध नहीं है ।
4. भारत जैसे गर्म देश में पटसन की बोरियों में अनाज को हवा लगती रहती है । जबकि प्लास्टिक की बोरियों में अनाज को हवा ना लगने के कारण अनाज के खराब होने की संभावना अधिक रहती है । 
5. प्लास्टिक की बोरियों में अगर थोड़ा सा भी छेद ही जाए तो उसको re use करना कठिन है । जबकि पटसन की थैलियों को बार बार प्रयोग किया जाता है । 
6. प्लास्टिक का प्रयोग कम होने से बहू मूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और आयात निर्यात का घाटा कम होगा । 
7. पटसन की बोरियों को उत्साह देने के लिये आप प्लास्टिक की बोरियों पर पर्यावरण टैक्स लगा सकते हैं । या प्लास्टिक के raw mateial पर custam duty बढ़ा सकते हैं  । सरकारी विभागों जैसे fci को निर्देश दे सकते हैं आदि । 
आत्म निर्भर भारत ,स्वच्छ भारत 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE