water park और cinema hall की सच्चाई

कॅरोना वायरस , आपको दो जगह होने की बहुत अधिक संभावना है। पहला water park और दूसरा movie theater । water park में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहा गया तो सारा पानी संक्रमित हो जाएगा । दूसरा वाटर पार्क का पानी महीनों महीनों तक बदला नहीं जाता ,क्योकि वाटर पार्क में सबसे अधिक खर्च पानी बदलने में ही होता है । पानी में बदबू ना मारे इसको रोकने के लिये इन वाटर पार्क में chemical मिला दिया जाता है जिससे आपकी चमड़ी काली पड़ सकती है। लोग नहाने के दौरान पिसाब आदि कर देते हैं ।बाकी जिन लोगों को त्वचा संबंधी रोग होते हैं उनकी एलर्जी भी पानी में घुल जाती है । लोग आधुनिकता के नाम पर बड़े चाव से यह मल मूत्र ,एलर्जी युक्त ,महीनों पुराने पानी में बड़े चाव से नहाते है । यह गंदा पानी आपकी नाक ,कान गले में चला जाता है । इससे केरोना वायरस होने का खतरा अधिक है ।

दूसरा कॅरोना वायरस movie hall में होने की अत्याधिक संभावना है । मूवी हाल में आप एक दूसरे से सट कर बैठते हैं । मूवी हॉल को क्योकि ठंडा रखना पड़ता है इसलिए air कंडीशनर द्वारा जनित ठंडी हवा बाहर ना निकल जाए और बाहर की शुद्ध और ताज़ी  हवा अंदर ना आ जाए इसका खास ध्यान रखा जाता है।  अधिकतर मूवी हॉल में जो हवा हॉल बनते समय घुस गई वह कभी बाहर नहीं आ पाती । सिनेमा हॉल का ac इस सड़ी हुई गन्दी हवा को ठंडा कर बार बार आपको परोसता रहता है । दूसरा मूवी हॉल में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि सूरज की किरण मूवी हॉल में ना पड़ जाए । इससे एक तो मूवी हॉल की cooling को खतरा होता है दूसरा सूरज की किरणो से मूवी का मज़ा भी किरकिरा हो जाता है । इस तरह मूवी हॉल में एक बार जो वायरस बैक्टेरिया आ जाता है उसको जन्नत नसीब हो जाती है वह जल्द से जल्द अपना परिवार बड़ा कर लेते हैं । और इस जन्नत में आप साँस लेकर आप भी धन्य हो जाते हैं । सरकार की मजबूरी है कि कहीं जीडीपी ना गिर जाए ।लेकिन सनातन भारत की कोई मजबूरी नहीं है। इसलिए केरोना वायरस से बचने के लिये इन दो जगह पर ना जाएं।
------------
जय तरक्क़ी जय जीडीपी
Carona virus के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पढें https://sanatanbharata.blogspot.com/2020/02/carona-virus.html?m=1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE