ताज़ा फ्रूट जूस VS बासी PACKAGED FRUIT JUICE


१. जो लोग ताज़े जूस की दुकान पर गिद्ध की तरह यह देखते रहते हैं कि खी जूस वाले ने पानी तो नहीं मिला दियाउनकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Branded Packaged Fruit Juice  आदि में अधिक से 15% फ्रूट जूस होता है 85% तो पानी ,केमिकल और चीनी होती है | क्या आप भी मुर्ख नहीं बन रहे |
२. ताज़ा फ्रूट जूस अधिक से अधिक आधे घंटे तक ख़राब नहीं होता फिर बासी PACKAGED FRUIT JUICE में ऐसा कौन सा केमिकल मिलाया जाता है की यह 6 महीने तक भी ख़राब नहीं महसूस होते |
३.ताज़ा फ्रूट जूस वाला जूस आपके सामने निकलता है फिर भी आप उस पर यकीन नहीं करते जबकि बासी PACKAGED FRUIT JUICE वाली कम्पनीज कौन कौन से गले सड़े फल बीच में ही पीस देते है | भगवान जाने |
४. बासी PACKAGED FRUIT JUICE से आपकी सेहत बने ना बने लेकिन आपको शुगर जरुर हो सकती है | और एक बार आपको शुगर हो गई तो मरने तक पीछा नहीं छोडती |
५. अगर आप ताज़ा रस पीते हैं तो आप प्लास्टिक का खचरा कम PRODUCE कर रहें जबकि दूसरी तरफ बासी PACKAGED FRUIT JUICE प्लास्टिक के कचरे के बगैर एक कदम भी नहीं चल सकता |
६ .ताज़े फलों के रस से आप धन की सामान बाँट को यकीनी बनते हैं | गरीबी , बेरोज़गारी कम करते हैं | जबकि जब आप बासी PACKAGED FRUIT JUICE पीते हैं तो धन कुछ चंद पूंजीपतियो तक सीमित करते हैं |
७.अगर आप ताज़ा फ्रूट जूस पीते हैं तो आप अनजाने में कोई मोसमी ,कीनू , अमरुद आदि का पोधा बीज रहे होते हैं |
८. ताज़े फलों के रस से आप स्वदेशी यानि कि स्थानीकारण LOCALIZATION (Local Consumption Local Production ) को promote करते है जिसके transport की भी कम जरूरत पड़ती है | दूसरी तरफ अगर आप बासी PACKAGED FRUIT JUICE पीते हैं तो आप globalization (global l Consumption global Production ) को promote करते हैं जो बिना transportation के जिन्दा नहीं रह सकता |
९. बासी PACKAGED FRUIT JUICE बनाने के लिए कई हानि करक chemicals का प्रयोग किया जाता है जोकि भूमिगत जल और नदियों के पानी को दूषित करता है | फिर इस गंदे जल को साफ़ करने के लिए RO बेचा जाता है और तरक्की के गुण गाये जाते हैं | कि देखो हमारे घर भी RO लग गया हमारी तरक्की हो गयी |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE