अगर आप लोगों के लिए निशुल्क ताजे पानी के प्यायू का प्रबन्ध करते है तो आप देश की जीडीपी कम कर रहें होते हैं ।

अगर आप लोगों के लिए निशुल्क ताजे पानी के प्यायू का प्रबन्ध करते है तो आप देश की जीडीपी कम कर रहें होते हैं ।
---------
क्योंकि
१. आपके लोगों को निशुल्क पानी पानी पिलने से प्लास्टिक की बोतलों की बिक्री कम होगी जिससे प्लास्टिक की कंपनीज की आमदन कम होगी । इससे जीडीपी कम होगी।
२. आपके लोगों को निशुल्क पानी पानी पिलने प्लास्टिक का गंद कम फैलेगा ।जिससे सरकार का सफाई का खर्च कम होगा तो देश की जीडीपी कम होगी ।
३. बोतलबंद बासी पानी बेचने वाली कंपनियों जैसे Bisleri ,Aquafina आदि का प्रॉफिट कम होगा ।जिससे शेयर मार्केट गिरेगी ।देश में FDi कम आयेगी । पूंजीवादी information दुष्प्रचार के यन्त्र Rating Agencies जैसे Standard &poor ,IMF ,World Bank आपके Gdp growth के अनुमान कम कर देंगी तो देश का विकास रूक जाएगा ।
-------
यह जीडीपी का प्रोपेगेंडा पूंजीवादी Information Warfare की आंकड़ों की बाजीगरी है ,और कुछ भी नहीं। पूंजीवादी कंपनीज की आमदन के बढ़ने को विकास ,GDP Growth कहते हैं ।
---
पूंजीवादी व्यवस्था, वह व्यवस्था है जो कि देश के सारे संसाधन और धन लूटकर चंद व्यक्तियों तक सीमित कर देती है। इसके विपरीत सनातन अर्थव्यवस्था यह यकीनी बनाती है कि देश के संसाधनों और धन की समान बांट हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE