पूंजीवादी कोल्ड ड्रिंक vs सनातनी ताज़ा जूस

अगर आप एक बोतल कोल्ड ड्रिंक के स्थान पर एक गिलास ताज़ा जूस पीते हैं तो आप
1. एक प्लास्टिक की बोतल का कूड़ा कम पैदा कर रहें हैं ।
2.आप एक फल का पेड़ का संरक्षण कर रहें हैं क्योंकि जूस के लिए पेड़ बीजना ही पेडेगा।
3.आप कोका कोला या पेप्सी के मलिक को और आमीर बनाने के स्थान पर किसी गरीब की रोज़ी रोटी का प्रबन्ध कर रहे हो ।
4.आप भूमिगत जल को गंदा नहीं कर रहे हो । क्योंकि कोल्ड ड्रिंक आदि के उत्पादन में बहुत अधिक रसायनों का उपयोग होता है । इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी जो भूमिगत जल या नदियों के जल को प्रदूषित करता है ।
5. आप किसी किसान की आत्महत्या को रोक रहे हो ।क्योंकि कोल्ड ड्रिंक में किसी भी ऐसी वस्तु का प्रयोग नहीं होता जो खेत से आते हों ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE