पनीर घर तैयार करने का सबसे आसान तरीका । सेब का सिरका डाल कर दूध को दस मिनट के लिए रख दें । फिर इसको गर्म कर लें । पांच मिनट में दूध फट जायेगा । सूती कपड़े से छान लें । बची हुई लस्सी से बाल धो लें या नहा लें । 

सेब का सिरका आप घर पर बना सकते हैं ।

इससे निम्न लिखत लाभ होंगे ।

1. अमूल और दूसरी कंपनियों के हफ्तों पुराने केमिकल युक्त पनीर से छूटकारा मिलेगा ।

2. शुद्ध पनीर से आप स्वस्थ रहेंगे जिससे हेल्थ सेक्टर की जीडीपी कम हो जायेगी और देश अंध युग में चला जायेगा । 

शुद्ध पनीर खाएं हेल्थ सेक्टर की जीडीपी खटाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE