जिन लोगों के शरीर में कहीं दर्द रहता है और skin की समस्या उनके लिये तारामीरा का तेल रामबाण है । पिछले एक वर्ष से मुझे forzen shoulder की समस्या थी । तारे मीरे के तेल ने उसको काफी हद तक समाप्त कर दिया । तारा मीरा ,सरसों की एक किस्म है । इसका तेल थोड़ा सा कड़वा होता है । लेकिन इसकी कड़वाहट कम करने के लिये यह करना चाहिये ।जब तड़के के लिये इसको कड़ाही में डालते हो तो जब यह धुंआ छोड़ने लगे तो इसमें दो बूंद पानी की डाल दें । यह प्रक्रिया सावधानी पूर्वक करनी है । इससे तेल कट जाएगा । जब refind का जहर विकास के नाम पर भारत मे प्रयोग नहीं होता था तो हलवाई सरसों के तेल को इसी प्रक्रिया से काटते थे । शुद्ध तारे मीरे का तेल आपकी आंखों के सामने निकला हो । क्योंकि कंपनियों के केमिकल युक्त तेल से कुछ हासिल नहीं होगा
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेस...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें