1. सुप्रीम कोर्ट में एक तो सुप्रीम और सर्वोच्च शब्द को हटाने पर संसद को विचार करना चाहिए । इस शब्द के कारण जज अपने को खुदा से ऊपर समझने लगे हैं ।
2. अमेरिका की तरह भारत में भी jury system को लागू करना चाहिये जिसमें स्थानीय स्तर के अच्छी ख्याति प्राप्त लोग शामिल होते हैं । इससे फैसले जल्दी त्वरित और बिना रिश्वत के हो सकतें हैं।
3. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति सैशन कोरट के जजों की परीक्षा के आधार पर होनी चाहिए । अभी तक हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के नियुक्ति का आधार केवल और केवल भाई भतीजा बाद है ।
4. नए कानून बनाने का अधिकार केवल संसद को होना चाहिए । अगर कोई जज संसद के इस अधिकार की उल्लंघना करता तो उस पर तुरंत महाभियोग लाना चाहिये ।
5. जजों को हटाने की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिये । इनकी जमीन जायदाद पर लगातार निगरानी रखनी चाहिये ।
6. जजों की छुटियों में कटौती की जानी चाहिए और इनकी lavish life पर भी अंकुश रखना चाहिये ।
7.छोटे मुकदमे पंचायतो को दे देनें चाहिये । हर वार्ड स्तर पर पंचायत का गठन होना चाहिये | 95% व्यर्थ की मुकदमेबाजी पंचायत से समाप्त हो जाएगी अगर दोनों पार्टियों में से कोई भी असहमत है तो कोई भी पार्टी कोर्ट में मुकदमा चला सकती है ।
8. अदालतो का suo motto संज्ञान बन्द होना चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें