1. अमेरिका के आम लोग इतने गरीब हैं कि दो वक्त की रोटी जुटा नहीं सकते ,51% अमेरिकी जनता सरकार द्वारा दिये जाने वाले food coupans पर निर्भर है ।


2.अमेरिका में खाने पीने की चीज़ों में इतनी मिलावट है कि कैंसर , मुधमेह के मरीज दुनिया मे सबसे अधिक हैं। 


3. दुनिया सबसे गन्दा देश अमेरिका है जो दुनिया सबसे

 अधिक कूड़ा पैदा करता है । अमेरिका ने समुद्र में प्लास्टिक का कूड़ा डाल डाल कर समुद्री जल जीवन का गला घोंट दिया है ।


4. अमेरिका में corruption के कारण जमीन की महंगाई इतनी है कि केवल 28% लोग ही पत्नी पति के रूप में इक्कठे रहतें हैं ।


5. 1960 में अमेरिका की कुल savings का 80%  आम लोगों से आता था । अमेरिकी भृष्ट सरकारों ने अमेरिकी जनता को कर्ज़े के जाल में ऐसा उलझाया कि अब आम लोगों की saving शून्य % है सब सारी saving बड़े बड़े चन्द कॉरपोरेट के पास चली गई है । आम लोगों के सिर पर केवल कर्ज़ है । 


6. लगभग 24% लोग गरीबी रेखा से नीचे रहतें हैं ।लगभग 33% लोगों के पास अपना घर नहीं है ।


यह सब तब है जब अमेरिका दुनिया की सारी wealth लूट कर अमीर बना हुआ है । वहाँ की धन दौलत कुछ चन्द लोगों तक सीमित है जो कि सेविंग के आंकड़ों से पूरी तरह प्रमाणित हो जाती है । अब कुछ झंडू लोग आकर कहेंगे कि मेरा अमेरिका का वीजा लगवा दो । उनसे मैं कहना चाहूंगा कि आपके वीज़ा लगवा लेनें से सच बदल नहीं जाएगा और यह पूरी जनसंख्या का अध्ययन है आपका अकेले का नहीं । कुछ बेवकूफ भारत की तुलना करने लगेंगे । उनसे मैं कहना चाहूंगा भारत मे गरीबी और भुखमरी का कारण पूंजीवादी और साम्यवाद की घटिया नीतियां हैं । हम अमेरिका बनना चाहते हैं जब उनकी इतनी जनता त्रस्त है तो क्या हमें किसी third way का सोचना नहीं चाहिये जिसने भारत को सोने की चिडीया बना कर रखा था वह वही सन 1700 तक लगातार ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE