cryptocurrency


जिन देशों में लोकतंत्र है वहां के राजनेता crypto currency को कभी प्रतिबंधित नहीं करेंगे क्योंकि राजनेताओं ,माफ़िया आदि के लिये क्रिप्टो करेंसी स्वर्ग है । इससे इनको कई लाभ हैं । 

1.एक तो इन पर किसी देश की सरकार का नियंत्रण नहीं है । इसलिये राजनेताओं , सरकारी कर्मचारियों को कोई तंग नहीं कर सकता । 

2. यह highly liquid money है । जिसको मिंटो में ट्रांसफर किया जा सकता है कोई हवाला ट्रेडर का झँझट नहीं । 

3. इसमें की गई इन्वेस्टमेंट लंबे समय मे बढ़ती रहती है जबकि स्विश बैंक्स में हर साल चार्जेज कट कट कर   मूल राशि 50 100 साल में शून्य हो सकती है । 

लेकिन जिन देशों में तानाशाही है वहां की सरकार इनको प्रतिबंधित कर सकती है क्योकि क्रिप्टो कर्रेंसी के कारण इन सरकारो की मुद्रा छापने की power dilute होती है । जैसे चीन की सरकार ने इसे बैन कर रखा है । 

क्रिप्टो करेंसी लोगों को बैंकिंग व्यवस्था की लूट से और सरकारी लूट से  मुक्त कर सकती है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE