अमेरिका महान जोकि विश्व का सबसे अधिक बीमार देश है वहां पर शुद्ध खाने पीने पर प्रतिबंध है और मिलावटी खाना  legal है । जैसे अमेरिका में आप ताज़ा दूध बेच नहीं सकते । अमेरिका में केवल थैली वाला पांच छह दिन पुराना दूध ही बिक सकता है जिसमे केमिकल मिला होता है । खाने के लिये केवल केमिकल युक्त ब्रेड आदि ही उपलब्ध है इसलिये अमेरिका में विश्व के सबसे अधिक कैंसर , मधुमेह के मरीज हैं । नीचे दुनिया के सबसे अधिक बीमार देश बताए गए हैं। भारत भी अब धीरे धीरे इस लिस्ट में ऊपर बढ़ रहा है क्योंकि यहां भी सब कुछ अब पैकेटबंद मिलने लगा है जिसमें थूक , केमिकल सब मिला होता है । क्या दूध हो ,क्या तेल हो , क्या आटा हो सब में केमिकल मिलाये जातें है  । अगर हम आटा , दूध ,मक्खन ,देशी घी , हल्दी मिर्च मसाला ,नमक , तेल आदि अपना पिसवायें या ताज़ा लें तो हम अमेरिका की तरह बीमार होने से बच सकतें हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE