भांग का पौधा वह ब्रह्मास्त्र है जो प्लास्टिक और अरब देशों का कचूमर निकाल सकता है । अमेरिका और कनाडा में इसकी खेती को कानूनन मान्यता दे दी गई है । उत्तराखण्ड में भी इसकी खेती अब गैर कानूनी नहीं रही । भांग के पौधे से 1200 से ऊपर उत्पाद बन सकतें है म जिनमे प्लास्टिक ,कपड़ा , पैकिंग मटेरियल , चूने और भांग के मिश्रण से concreate जैसा मजबूत material , गाड़ियों के लिये तेल , आयुर्वेदिक दवाएं आदि बनाई जा सकती हैं । 1950 के दशक तक इसकी खेती कानूनन थी जो बाद में नशा माफिया , मेडिकल माफिया , पेट्रोलियम माफिया से रिश्वत खाकर सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया । भांग का पौधा बहुत तेजी से उगता है । 6 महीने में इसकी फसल आ जाती है । भांग एक ऐसा पौधा है जो विश्व को क्रूड ऑयल के दुष्चक्र से निकाल सकता है । उत्तराखन्ड ,अमेरिका ,कनाडा की तरह भारत के अन्य राज्यों में भी इसकी कानूनी मान्यता दे देनी चाहिये । अगर एक बार ऐसा हो गया तो किसानों ,उपभोक्ताओं और प्रकृति की दशा काफी हद तक सुधर जाएगी । इसके गैर नशीले पौधे के बीज अभी अमेरिका आदि से आयात होतें है । सरकार को इसके इन बीजों के उत्पादन पर ध्यान देना चाहिये । पंजाब ,हरियाणा की कैंसर कारक फसलों का उत्पादन करने वाली धरती के लिये भांग की खेती एक अच्छा विकल्प होगी ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें