अगर कोई अंग्रेजी का गलत उच्चारण करता है तो इसमें गलती अंग्रेजी की है उस व्यक्ति की नहीं। क्योंकि अंग्रेजी में जो आप बोलतें हैं वह लिखतें नहीं और जो आप लिखतें हैं वह बोलतें नहीं । विश्व में 54 पूर्ण ध्वनियां हैं जबकि अंग्रेजी में केवल 26 अक्षर हैं । इसीलिए सभी को इंग्लिश बोलने के लिये रट्टा लगाना पड़ता है जिसने जैसा रट्टा लगा लिया वह वैसे ही बोलेगा और लिखेगा । इसलिए अंग्रेजी के गलत उच्चारण पर आप शर्मिंदा ना हों , बल्कि उन कबीलों को शर्मिंदा होने का मौका दें जिन्होंने इस अपूर्ण भाषा का निर्माण किया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE