वैदिक व्यवस्था के अनुसार भौतिक स्वर्ण ही सही है । gold bonds सरकार लेकर ही इसलियें आई है कि लोग सवर्ण ना खरीदें । चाणक्य के अनुसार धन को चोरों से और राजपुरुषों से बचा कर रखना चाहिये । कल को अगर सरकार कोई अंट संट केस लगाकर आपकी सम्पत्ति जब्त कर लेती है तो भौतिक सवर्ण ही काम आयगा । बाकी एक बात और है जो लोग बिल्कुल नहीं देखते वह है transferabilty इसका अर्थ है कि अचानक मृत्यु हो जाने पर आपकी सम्पत्ति आपकी अगली पीढ़ी तक पहुंच सकती है या नही । भौतिक सवर्ण को छोड़कर बाकि सब चीजों की ट्रांस्फेरबिल्टी बहुत खराब है । अधिकतर लोग पैसा निवेश कर भूल जातें है। बाकि सरकार औऱ कंपनियां नए नए शिगूफे लेकर आती रहती है जैसे kyc आदि । जिसके चलते कम से कम 25% पैसा कंपनियों या सरकार के पास रह जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE