मन्दिर में चढ़वा कमेटी/सरकार की पेटी में डालने की जगह गरीब पुजारी के हाथ में दें । इससे निम्नलिखित लाभ होंगे 1. बड़े मन्दिरों जिन पर करोड़ों का चढ़वा चढ़ता है वह सरकार के नाजायज कब्जे में हैं । इन मन्दिरों में चढ़या गया दान मुसरमानों को आईएएस बनाने , इमामो को तनख्वाह देनें आदि के लिए खर्चा जाता है । 2. जो मन्दिर कमेटी के अधीन हैं उनमें अधिकतर मंदिर में मोटी करप्शन चलती है । 3. दान के लिए सुपात्र होना बहुत आवश्यक है । कुपात्र को दान बिल्कुल नहीं देना चाहिये । 4.अधिकतर छोटे मन्दिरों के पुजारी जी को बहुत कम वेतन मिलता है । 5.पुजारी को दक्षिणा देनें से आप को खुशी मिलेगी जो दान पेटी में डालने से नहीं मिलेगी । 6. पुजारी जी को दक्षिणा मिलने से धर्म और संस्कृत का प्रसार होगा । क्योंकि अधिकतर पुजारी गुरुकुल में पढ़ते हैं या संस्कृत सीखते हैं । इनकी देखरेख करने से अधिक लोग संस्कृत और गुरुकुलों की और आकर्षित होगें । 7. कम से कम आपका दान अल्पसंख्यक तुस्टीकरण के लिए नहीं लगेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE