चमड़ी रोगों के होने का एक बहुत बड़ा कारण water park या swiming pool में नहाना है । क्योंकि water park वालों की सबसे बड़ी लागत पानी की होती है इसलिये कई दिनों तक पानी नहीं बदला जाता पानी मे कई ना जम जाए और यह सड़ने ना लगे इसलिये पानी में कई तरह के घातक केमिकल्स मिलाए जातें हैं । दूसरा कई चमड़ी के रोगी भी water park या swiming pool में नहाते रहतें हैं ।जिससे यह पानी दूषित हो जाता है । तीसरा अधिकतर लोग जब नहाने जातें हैं तो बीच में ही पिसाब आदि कर देतें हैं । यह दूषित पानी आप के मुंह में चला जाता है या आंखों में ,कानों में जा सकता है। इस दूषित पानी से कई तरह के skin की एलर्जी हो सकती है । फिल्मों में water park या swiming pool का पानी जितना साफ दिखाया जाता है असल मे उतना साफ होता नहीं । मेरे बेटे को water park में नहाने के कारण कई दिनों तक चमड़ी रोग रहा । water park या swiming pool वालों के झांसे में मत आएं । अगर अपने नहाना ही है तो बारिश में नहाएं जिससे कई चमड़ी के रोग ठीक होतें हैं । धन्यवाद ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE