पंजाब को जट्ट सिख राजनीति से मुक्ति के साथ साथ धार्मिक क्रांति की भी आवश्यकता है । पंजाब के गांवों में सीखों सनातन धर्म को समाप्त कर दिया है । जिसका लाभ ईसाई मिशनरी उठा रही है । जिन गांवों की हवाओं कभी राम कृष्ण के भजन कानों ने रस घोलते थे वहाँ अब नीरसता है । राम और कृष्ण भारत की एकात्मता का सूत्र हैं जो पंथ या सम्प्रदाय इन पर कटाक्ष करता उसपर इतना तीव्र प्रहार हो चाहिए कि उनके कानों में से धुआं निकल जाए । पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों को रामायण गीता के ज्ञान और राम कृष्ण के भक्ति रस में डुबोने का उचित समय है क्योंकि पंजाब की धरती पर निराकार की उपासना के नाम पर कई गुरु ,पीर फ़क़ीर स्वयं ही भगवान बन बैठें हैं । जब तक आशुतोष जी महाराज जीवत थे पंजाब में आशा की किरण दिखती थी । उनके समाधि लेने के उपरांत अब केवल एक ही संस्था से उम्मीद है वह है इस्कॉन । इस्कॉन ही वह संस्था है जो इसाई मशीनरी को काउन्टर कर सकती है ।पंजाब की पिच खाली है । अगर इसको जल्द ही भरा नहीं गया तो पंजाब की धरती अगला नागालैंड बन सकती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE