पंजाब हिंदुओ की पावन धरती है ।
1.पंजाब की लगभग 44% जनसंख्या हिन्दू है ।
2.पंजाब का मुख्य त्यौहार दीवाली ,विजयदशमी , महाशिवरात्रि ,श्री कृष्ण जन्माष्टमी है ।
3. पंजाब सबसे बड़ा राजा हर्षवर्धन और पोरस थे ।
4. पंजाब की धरती पर महर्षि वेदव्यास ने पवित्र वेदों को लिखत रूप दिया था ।
5. रामायण की रचना महर्षि बाल्मीकि ने पंजाब की धरती पर की थी।
6. लव कुश का जन्म पंजाब में हुआ
7. योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने पंजाब की धरती पर गीता का उपदेश दिया ।
8. लाला लाजपत राय , सुखदेव ,मदन लाल ढींगरा ,लाला किचलू असँख्य हिन्दुओं ने बलिदान दिया ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेस...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें