अगर ख़ुद को भगवान की माफिक स्थापित होना है तो निराकार की अवधरणा को बेचो । लोग तुम्हें ही भगवान मान लेंगें । यहां पंजाब में इतने भगवान पैदा हो गयें हैं कि पूछो मत । आश्रम वेब सीरीज जो राम रहीम के ऊपर बनी है सभी बाबाओं पर लागू होती है जो खूद को भगवान कहतें हैं । सनातन धर्म को इतनातना खतरा ईसायत ,इस्लाम से नहीं है । जितना पाखण्डी बाबाओ ,गुरूओ से है । यह धीरे धीरे सनातन की जड़ों में तेल डाल रहें हैं । इन पाखण्डी बाबाओं ने अकूत सम्पत्ति इक्कठी कर ली है । भगवान के चित्रों के स्थान पर लोग इन पाखण्डी बाबाओं को मानने लगे हैं । इन लोगों ने हिन्दू त्यहारों को पाखंड बता कर लोगों का विश्वास सनातन धर्म से तोड़ दिया है । सभी अपना अपना धर्म स्थापित करने लग गए हैं । सभी कुर्सी अपने रिश्तेदारों को ही देतें हैं । पंजाब के एक बाबा ने अपनी गुरुगद्दी 5000 करोड़ में बेच दी है । सभी अच्छी अच्छी बातें करते हैं । लेकिन अपना जीवन पूरी तरह अय्याशी से भरा पड़ा है । देश को इन पाखण्डी बाबाओं से बचाने की जरूरत है । आज यह अपना धर्म अलग स्थापित करने लगें हैं कल को यह भी खलिस्तान की तरह अपना स्तान मांगने लगे तो को हैरानी नहीं होनी चाहिये ।
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें