1.सिखों को अल्पसंख्यक के नाम पर मिलने वाली सब सुविधाएं मिलती हैं । 2. एक तरफ जट्ट सिख और खत्री सिखों को छोड़कर सब सिखों को चाहे वह रामदसिया हो या मज़हबी सब को reservation भी मिलती है दूसरी तरफ यह दावा किया जाता है । कि सिखी में कोई जात पात नहीं 3.हिन्दुओं को केवल एक लाभ मिलता कि वह HUF हिन्दू undivided family बना कर कुछ इनकम टैक्स की बचत कर सकता है । सिख भी HUF बना सकतें हैं । बड़े बड़े सिख लीडर जो कहते हैं कि हम हिन्दू नहीं हैं वह hindu undivided family बना कर बैठे हैं । सिख समुदाय की एक बहुत बड़ी मांग है कि संविधान में यह लिखा है कि hindu includes sikh ,jain ,bodh also में से सिखों को अलग किया जाए । मैं सिख समाज की इस मांग का समर्थन करता हूँ । ऐसा होने से सिखों को resevation और huf का लाभ भी छोड़ना पड़ेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE