खुशबू vs बदबू --------------- आपकी नाक एक perfect judge है कि आपके खाने के लिये क्या सही है क्या गलत । उदहारण के लिए । 1.चीनी की मिल के नजदीक इतनी बदबू होती है कि वहां पर खड़ा रहना भी दुष्कर होता है जबकि गुड़ के कुल्हाड के पास इतनी अच्छी खुशबू आती है कि पूछो मत । 2. रिफाइंड आयल की फैक्ट्री में बदबू की भरमार होती है जबकि तेल के कोहळू के अगर आप एक बार बैठ जाओ तो उठने का मन नहीं करता । 3. जब कहीं रिफाइंड में पुड़िया आदि तले जाते हैं तो आपकी आंखें जलने लगती है । एक अजीब सी बैचनी होती है । जबकि किसी उत्सव पर हमारे घरों में शुद्ध सरसो के तेल में पूड़ियाँ तली जाती हैं तो दूसरी गली के लोगों के पास भी स्वर्ग की अनुभूति होती है । 4. अगर आप घर पर देशी कली चुना करवायो तो खुशबू आएगी । लेकिन अगर प्लास्टिक पेंट आदि करवायो तो कई दिन आंखे जलती रहती हैं । ऐसा क्यों होता है यह बदबू हमें बताती है कि अंदर कुछ गलत चल रहा है । किसी हानिकारक केमिकल का प्रयोग हो रहा है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE