आत्मनिर्भर किसान आत्मनिर्भर भारत ------------------------------------ किसान की जरूरत का अधिकतर समान अपने खेत से , फिर अपने मित्र के खेत से ,फिर गांव के खेत से निकले । और जो बच जाए वह बाजार में जाये तो किसान खुशहाल होगा । आजकल की पूंजीवादी व्यवस्था यह चाहती है कि किसान अपनी सारी फसल बाजार में बेचें और जरूरत का हर समान बाजार से खरीदे । इसलिये किसान आजकल बाजार पर आश्रित है । जब तक मिश्रित खेती होती थी किसान केवल भगवान पर आश्रित था । आजकल किसान इंसान पर आश्रित है इसलिये किसान और उपभोक्ता दोनों का बुरा हाल है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE