जो लोग उच्च तकनीक में सरकारी पूँजीवाद यानि communism को स्वदेशी के नाम पर डिफेंड कर रहें हैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि राफाल को फ्रांस सरकार की कोई सरकारी कंपनी नहीं बनाती ।अगर ऐसा होता तो फ़्रांस का हाल भी भारत की तरह होता । यह भारत देश भी अजीब है zero तकनीक के उत्पाद साबुन ,शैम्पू जो कि लघु उद्योगों के लिये आरक्षित होने चाहिये उनको बड़ी निजी कंपनियों के लिये छोड़ा हुआ है । जो उच्च तकनीक के उत्पाद हैं जो निजी कंपनियों के पास होना चाहिये वह सरकारी कंपनियों के पास है । उदहारण हवाई जहाज । जो चीज़ सरकारी कंपनियों के पास होनी चाहिये जैसे currency प्रिटिंग , बैंकिंग ,insurance ,mutual fund आदि वह निजी पूंजीपतियों के पास है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE