आपातकाल में स्वदेशी ही काम आती है विदेशी नहीं । globlazation की अवधारणा कितनी खोखली है यह चीन ने और कोरोना ने बता दिया । भारत को सही अर्थों में localization अर्थात स्वदेशी का मॉडल अपनाना होगा जिसमें transportation ना के बराबर हो तांकि तेल पर निर्भरता कम हो ,प्लास्टिक की जरूरत ना हो तांकि प्रदूषण ना हो , banking की जरूरत कम हो ,केमिकल्स की जरूरत ना हो , और गरीबी उन्मूलन के लिये धन की समान बांट हो । urbanization कम हो ,सब को त्वरित और निःशुल्क न्याय मिले , निःशुल्क शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था हो , भूमि बहुत कम कीमत में उपलब्ध हो तांकि सब गरीब अमीर अपना घर बना सकें । यह है सम्पूर्ण स्वदेशी की अवधरणा जो कि केवल महाराज विक्रमादित्य के सनातन मॉडल जोकि localization की अवधरणा पर आधारित था । अर्थात local consumption local production ,local control, local taxation ,local judiciary ,local education system । localization में आपकी आवश्यकता की हर वस्तु और सेवा 15 km की परिधि के भीतर मिलती है । जिससे आपकी जिंदगी आज की तरह झंड होने से बच जाती थी । आजकल के पूंजीवादी मॉडल में आपकी जिंदगी का 25% हिस्सा ट्रैफिक में diseal और petrol के धुएं में ही निकल जाता है और आप इस ट्रैफिक को ही विकास मान लेते हो
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें