Family किसान
-----------------------
जिस दिन आपने फैमिली डॉक्टर के स्थान पर किसी किसान को फैमिली किसान बना लिया आप आधी बीमारियों से बच जायोगे और आपकी जीभ का स्वाद कई गुणा बढ़ जाएगा । कैसे?
1. फैमिली किसान आपको किसी कंपनी के पांच दिन पुराने दूध के स्थान पर, ताज़ा दूध ,ताज़ी लस्सी ,देशी घी आप के घर पर ही उपलब्ध करवा सकता ।
2. फ़ैमिली किसान आप को दूध के साथ साथ प्रतिदिन जैविक सब्ज़ी आपके घर में उपलब्ध करवा सकता है। इससे आपका समय भी बचेगा और सेहत भी ।
3. फैमिली किसान से आप वर्ष भर के लिये आवश्यक जैविक गेंहू ,धान , साबुत हल्दी ,साबूत मिर्च ,साबूत धनिया , आचार के लिये आम ,निम्बू,गुड़ आदि खरीद सकते हैं ।
4. फैमिली किसान से आप जड़ी बूटियां ,अगर घर में हारा जो की उपलों से चलता है उसके लिये उपले , अगर घर में बागवानी की हुई है उसके लिये जीवमृत खाद ,वर्मी कम्पोस्ट ,आदि भी खरीद सकते हैं ।
5. अगर आप घर की निकली औषधिय गुणों युक्त देशी दारू के शौकीन हैं वह भी फैमिली किसान से खरीद सकते हैं।
जरूरत है family किसान ढूंढने की । बस एक बात का ध्यान अवश्य रखें । फैमिली किसान से कोई भी वस्तु मुफ़्त में ना लें । नहीं तो वह आपको भविष्य में मना कर देगा । आजकल फ्री कुछ नहीं मिलता । हो सके तो बाजार भाव से कुछ अधिक दें । आप अपने मित्रों के साथ मिलकर भी एक फैमिली किसान ढूंढ सकते हैं ।
-----------------------
जिस दिन आपने फैमिली डॉक्टर के स्थान पर किसी किसान को फैमिली किसान बना लिया आप आधी बीमारियों से बच जायोगे और आपकी जीभ का स्वाद कई गुणा बढ़ जाएगा । कैसे?
1. फैमिली किसान आपको किसी कंपनी के पांच दिन पुराने दूध के स्थान पर, ताज़ा दूध ,ताज़ी लस्सी ,देशी घी आप के घर पर ही उपलब्ध करवा सकता ।
2. फ़ैमिली किसान आप को दूध के साथ साथ प्रतिदिन जैविक सब्ज़ी आपके घर में उपलब्ध करवा सकता है। इससे आपका समय भी बचेगा और सेहत भी ।
3. फैमिली किसान से आप वर्ष भर के लिये आवश्यक जैविक गेंहू ,धान , साबुत हल्दी ,साबूत मिर्च ,साबूत धनिया , आचार के लिये आम ,निम्बू,गुड़ आदि खरीद सकते हैं ।
4. फैमिली किसान से आप जड़ी बूटियां ,अगर घर में हारा जो की उपलों से चलता है उसके लिये उपले , अगर घर में बागवानी की हुई है उसके लिये जीवमृत खाद ,वर्मी कम्पोस्ट ,आदि भी खरीद सकते हैं ।
5. अगर आप घर की निकली औषधिय गुणों युक्त देशी दारू के शौकीन हैं वह भी फैमिली किसान से खरीद सकते हैं।
जरूरत है family किसान ढूंढने की । बस एक बात का ध्यान अवश्य रखें । फैमिली किसान से कोई भी वस्तु मुफ़्त में ना लें । नहीं तो वह आपको भविष्य में मना कर देगा । आजकल फ्री कुछ नहीं मिलता । हो सके तो बाजार भाव से कुछ अधिक दें । आप अपने मित्रों के साथ मिलकर भी एक फैमिली किसान ढूंढ सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें