यह है भारत की आर्थिक तरक़्क़ी जो पूंजीवादी ,समाजवादी और साम्यवादी अर्थव्यवस्था के मॉडल ने हमें दी है । सन 1991 में विदेशी कर्ज़ 83.80 अरब डॉलर था अब 2019 में यह बढ़ कर 563.90 अरब डॉलर हो चुका है । कुछ लोग यह कहते नहीं थकते की भारत ने बहुत आर्थिक तरक्की की है । वह जबाब दें । जब तक हम महाराज विक्रमादित्य की बचत की सनातन अर्थव्यवस्था का मॉडल नहीं अपनाते तो ना तो सरकार पर कर्ज उत्तर सकता है ना ही आम लोगों पर । इस पूंजीवादी कर्ज़े के मॉडल के हिसाब से जितना कर्ज़े आपके ऊपर चढ़ेगा उतनी ही आपकी तरक्की होगी । महाराज विक्रमादित्य ने सेविंग की सनातन अर्थव्यवस्था का मॉडल अपना का देश का और समस्त प्रजा का कर्ज उतार दिया था । तभी उन्होंने विक्रमी पंचाग चलाया था । आज भी भारत सरकार अगर पूंजीवादी कर्ज़े की इकॉनमी को छोड़कर सनातन बचत की अर्थव्यवस्था का मॉडल अपना ले तो भारत और भारतीयों पर एक रुपये का कर्ज ना रहे और भारत का महाराज विक्रमादित्य वाला स्वर्णिम काल फिर से आ सकता है । पूंजीवादी debt की economy और सनातन saving economy मॉडल के बारे में और अधिक जानकारी के लिये हमारा यह ब्लॉग पढें https://sanatanbharata.blogspot.com/2020/05/vs.html?m=1
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम
नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में। हम चर्चा करेंगे कि कैसे सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से हरेक पैमाने पर अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम कैसे उपभोक्ता के लिए भी अच्छा है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के अंतर को जाने के लिए सबसे पहले हम एक उदाहरण लेते हैं l इस लेख को पूरी तरह समझने से लेख के साथ जो हमने चार्ट लगाया है उसे ध्यान से देखें । मान लो पंजाब में एक शहर है संगरूर ।इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं ।इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है ।यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है ।वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें