बड़े शहर में आपको क्या मिला
1. छत की जगह बालकनी ,यहां आपके पास ना तो धूप है ना ताज़ी हवा लेने की आज़ादी ,ना छत पर पड़े रहकर तारे गिनने की आज़ादी
2. साफ हवा की जगह प्रदूषित हवा
3. आधी उम्र आपकी ट्रैफिक में निकल जाती है और पूरी किस्तें चुकने में
4. रहने के लिये दड़बे जैसे flats जैसे की जानवरों के पिंजरे
5. अपने काम की जगह किसी की 9 to 5 की ग़ुलामी , हर समय boss का डर , अपनी कोई पहचान नहीं कंपनी के नाम से जाने जाना
6. बच्चों का डरावना भविष्य
7. ताज़े दूध की जगह पांच दिन पुराना दूध, जिसको आप जैसे पढें लिखों को ताज़ा कहकर बेचा जाता है ।
क्या मिला आपको बड़े शहर में रहकर ।
क्या यह विकास है या विनाश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें