सुरक्षित और अधिक आमदनी के लिये निवेश कहां करें
शुद्ध सोने (pure gold ) निवेश के चारों मानकों पर खरा उतरता है |
1. liquidity
2. Risk
3. Return
4. Morality नैतिकता
और कोई भी निवेश इन चारों पैमानों पर खरा नही उतरता ।अब हम विभिन्न निवेशों का उपरोक्त चार पैमानों पर तुलनात्मक अध्ययन करेंगें ।
1. Liquidity
------------
तरलता निवेश की उस विशेषता को दर्शाता है कि अगर कल को आपको धन की आवश्यकता पड़ गई वो कितनी जल्द आप को वापिस मिलता है । इस मामले में ज़मीन में निवेश बिल्कुल अच्छा नहीं है । Insurance में निवेश किया गया पैसा आपको जरूरत के समय बिल्कुल नहीं मिलता । अगर अपने insurance करवाया हुआ है और आपको अचानक धन की आवश्यकता आन पड़ी तो बीमा कंपनी आपको कहेगी कि जो पैसा आपने बीमा में निवेश किया हुआ वह पैसा तभी मिल सकता है , अगर आप मर जाएं या आपको कोई बीमारी हो जाए । अर्थात Insurance में निवेश बिल्कुल liquid नहीं है । आपको अपने पैसे के लिये ही भिखारी की तरह भटकना पड़ता है ।
शेयर्स में निवेश कभी कभी समय पर बिल्कुल वापिस नहीं मिलता । उदाहरण के लिये आपने किसी ऐसे शेयर में पैसा निवेश कर दिया जिसमें sale purchase नहीं होती ,उस केस में आपको अपना पैसा समय पर वापिस नही मिलता ।
Mutual fund और fixed deposit बहुत अधिक liquid हैं । Mutual fund में आपका पैसा तीन दिन और FD आपको बैंक समय में वापस मिल जाता है , लेकिन इसके लिये आपको interest का त्याग करना पड़ता है । सोना में निवेश इन सबमें सबसे अधिक liquid है आप सोना आधी रात को किसी भी शहर में बेच सकते हैं ।
2. Risk
---------
जोख़िम के पैमाने पर शेयर्स ,mutual fund में निवेश करना बिल्कुल मूर्खता है । पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का एक टूल शेयर मार्केट आम आदमी को लूटने और कैसे आम आदमी का पैसा चंद पूँजीपतियों तक पहुंचाने में कैसे सहयोग करता है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें https://bit.ly/38Fq8Yt
Iinsurance में भी निवेश करना जोखिम पूर्ण है। क्योंकि Insurance कंपनियां भी आपके पैसे शेयर मार्किट में निवेश करती हैं । बाकी अगर fund manager भ्रष्ट है , तो आपका पैसा वो ऐसी जगह निवेश कर सकता है जिसमें उसका निजी हित हो। क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों में भी प्रमोटर्स का अपना पैसा जनता की तुलना में बहुत ही कम लगा होता है ।जिसको लूटना हर एक प्रोमोटर का एक उद्देश्य है । इंश्योरेंस कंपनी कोई आपकी भलाई के लिए नहीं खोलता । Insurance कंपनियों में भी बैंकों की तरह आपके पैसे से खेला जाता है । बीमा कंपनियों तो आपकी गारंटी ले लेती हैं ,लेकिन बीमा कंपनियों की गारंटी कौन लेगा । अगर बीमा कंपनी आपके मरने से पहले ही मर गई तो आपके बीमे के पैसे कौन देगा।
बैंक FDR में निवेश Shares ,,Mutual funds, Insurance की तुलना में अधिक सुरक्षित है । लेकिन बैंकों में parmoters का पैसा बहुत कम लगा होता है । इसलिए प्रमोटर्स का सारा ध्यान आपके पैसों को लूटने में लगा रहता है । क्या पूंजीवादी बैंकिंग प्रणाली में आपका पैसा सुरक्षित है इसको जानने के लिये हमारा इस विषय पर लेख पढें https://bit.ly/2U2v2tj
सबसे कम जोखिम स्वर्ण में निवेश में है । क्योंकि सोने की दो विषेशताएं हैं । सोना एक प्रकार की मुद्रा भी है जिसके बदले में आप कुछ भी ख़रीद सकते हैं दूसरा सोना आप एक asset है जिसकी अपनी खुद की वेल्यू है । सोने की वेल्यू की गारंटी भगवान लेतें हैं । जबकि fd ,shares ,mutual funds ,insurance की गारंटी नश्वर व्यक्तियों और संस्थाओं के हाथ में है जो कभी भी नष्ट हो सकते हैं । अगर fd ,shares ,mutual fund सामने वाला मुकर जाए तो इनसे एक पतीला पानी भी गर्म नही हो सकता । pure गोल्ड में चोरी होने के अतिरिक्त कोई जोखिम नही है जिसको आप secracy के जरिए कम कर सकते हैं । दूसरा चाणक्य ने कहा है धन की रक्षा किनसे करनी चाहिए । उत्तर है धन की रक्षा चोरों और राज पुरुषों से करनी चाहिये । सोने के अतिरिक्त fdr ,ज़मीन ,shares ,mutual fund किसी भी सरकारी अधिकारी जैसे Income Tax officer ,और C ourt द्वारा ज़ब्त की जा सकती है । आजकल आधार card , Pan card की मदद से ITO अपने office में बैठे बैठे आपकी सारी ज़मीन ,शेयर, fdr ,mutual fund आदि ज़ब्त या freez कर सकते हैं । इस अवस्था में आपके पास जेब में जितने पैसे हैं और जितना gold है वो हि आपके हैं बाकि सब मोह माया है ।
ज़मीन में भी कई जोखिम हैं ,जैसे नाजायज़ कब्ज़ा आदि हो जाना । जितनी ज़मीन आपको घर ,कारोबार के लिये जरूरी है उतनी ही रखनी चाहिए । एक बार किसी डीलर ने मुझे कहा की आपको सोने जैसी जमीन दिखा देता हूँ । मैंने उसे कहा मैं सोने में ही निवेश कर लूंगा ।
3. Return आमदन
----------------
नीचे एक एक ग्राफ़ लगा हुआ है जिसमे fd, gold और shares की आमदनी का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है । आप देखेंगे कि सोने की आमदनी की हरी रेखा लगातार ऊपर जा रही है और शेयर्स और fd की आमदन gold से कम है आप बिना रिस्क उठाये सोने में निवेश कर के शेयर्स से अधिक आमदन निकाल सकते हो । fdr की लाल रेखा तो कहीं रेस में है ही नहीं । शेयर्स की नीली रेखा में बहुत उतार चढ़ाव इसके जोखिम को दर्शाता है । युद्ध आदि की स्थिति में ,देश की अर्थव्यवस्थाडावाँडोल होने की स्थिति में ,सरकार की अस्थिरता की अवस्था में इन ,Inflationary economy की अवस्था में जैसे भारत की है , देश की मुद्रा के अवमूल्यन की अवस्था में सोना ही एकमात्र विकल्प है जो आपके निवेश को इन सब जोखिमों से बचाता है ।
Inflation कैसे आप के निवेश को चाट जाती है
------------------
वेनेज़ुएला में साल 2010 में 1 bolvir भारत के 10 रुपये के बराबर था । मान लो 2010 में आप ने 50 लाख boliver की fd करवाई थी । 2010 में 50 लाख bolvir भारत के 5 करोड़ के बराबर होता था । अब 2018 में यह fdr बढ़ कर 1 करोड़ bolivar की हो गयी । लेकिन 2018 में वेनेज़ुएला में महँगाई इतनी बढ़ गई कि 2018 में यह 1 करोड़ bolvir से केवल आप आधा किलो पनीर ख़रीद सकते थे । यही 50 लाख bolvir आप ने सोने में निवेश किया होता तो सोना सारी inflation को cover कर लेता सोने की कीमत भी कई गुना बढ़ जाती ।
भारत में भी fdr में अधिक से अधिक 8 % ब्याज मिलता है लेकिन inflation rate महँगाई दर 10% के आस पास रहती है । इसका अर्थ है कि आपकी fdr 2% साल घट रही है । shares / mutual fund/ insurance भी inflation को cover नही करते । सोने के अतिरिक्त ज़मीन में निवेश भी कुछ हद तक inflation को cover करती है ।
निवेश को मुद्रा का अवमूल्यन भी cover करना चाहिये । उदाहरण के लिये जब जब भारतीय रुपये में गिरावट दर्ज होती है सोने के दाम बढ़ जाते हैं । fdr रुपए के अवमूल्यन को cover नहीं करती । भारत जैसा देश जिसकी मुद्रा निरंतर गिर रही है वहां सोने में निवेश best है । वर्ष 1992 में 1 डॉलर 18 रुपए का था आज मार्च 2020 में 1 डॉलर 73 का हो गया है । इस अवमूल्यन को केवल गोल्ड ही कवर कर सकता है ।
Country risk में किसी देश का दो हिस्सों टूट जाना आदि शामिल है जैसे 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों बंग्लादेश और पाकिस्तान में बँट गया | जिन बांग्लादेश के लोगों का निवेश पाकिस्तान के किसी बैंक में था उनको बांग्लादेश की सरकार यह कहकर मुकर सकती है कि आप ने पैसा पाकिस्तान की सरकार को दिया था । और पाकिस्तान की सरकार बंग्लादेश को दुश्मन देश declare कर बांग्लादेश के नागरिकों का पैसा जो पाकिस्तानी बैंकों में जमा था उसको ज़ब्त कर सकती है । ज़मीन के केस में भी Country risk होता है जो लोग पाकिस्तान से भारत में आ गए उनकी ज़मीन पाकिस्तान में ही रह गई । सोना के केस में Country risk नही है ।
Morality नैतिकता
-----------------
अगर आप अपना पैसा ज़मीन में निवेश करते हैं तो भारत में कोई नई जमीन नही बनती बल्कि जमीन की कीमत बढ़ने से आप किसी गरीब ,बेरोज़गार ,जंगल ,जानवरों के भूमि के हक़ को मार रहें हैं । सनातन भारत में जमीन कैसे सबके लिए बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध थी इसके बारे में जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें https://sanatanbharata.blogspot.com/2019/05/vs.html
जब आप अपना पैसा किसी बैंक में निवेश करते हैं तो बैंक यह पैसा किसी बड़े पूँजी पति को दे देता है जो कोई बड़ी फ़ैक्टरी लगाकर लाखों लोगों को बे रोज़गार कर देता है । दूसरा बैंक आपका यह पैसा किसी बड़े पूंजीपति को दे देता है जो इस पैसे से कोई जरूरी चीज़ जैसे भूमि , दालें ,चावल आदि को hord कर लेता है जिसको वह दुगने तिगुने दाम पर आप को बेच कर आपको ही लूट लेता है ।
अगर आप अपना पैसा शेयर, mutual fund, insurance आदि में निवेश करते हो तो आप किसी ताक़तवर व्यक्ति को लूटने की और ताक़त देते हो
इन सब के विपरीत अगर आप स्वर्ण में निवेश करते हो तो आप सीधा सीधा अपने देश को सोने की चिड़िया बना रहे हो । जब आप सोना खरीदते हो बाहर से wealth देश के अंदर आती है । भारत इसी प्रकार सोने की चिड़िया बना था । दूसरा सोने में निवेश से आप किसी जरूरी वस्तु का stock नही कर रहे इसलिये आप महँगाई को काबू रख सकते हो ।
SANATAN INVESTMENT MODEL VS CAPITALIST INVESTMENT MODAL
---------------------------------------------
Fixed Deposits ,Shares ,,Mutual funds, Insurance और भूमि में निवेश पूंजीवादी economy मॉडल द्वारा पैदा की गई निवेश की व्यवस्थाएं हैं । पूंजीवादी सिस्टम का मुख्य उद्देश्य देश के सारे संसाधनों ,धन संपदा और अधिकारों का नियंत्रण कुछ चंद बड़े बड़े पूँजीपतियों तक सीमित करना है । इस लिए पूंजीवादी निवेश व्यवस्था इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है ।
शुद्ध स्वर्ण में निवेश सनातन economy मॉडल की निवेश व्यवस्था है । जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी संसाधनों ,धन संपदा ,और अधिकारों की समान बांट सुनिश्चित करना है ।
भारत का स्वर्ण युग वापिस लाएं । स्वर्ण में निवेश करें ।
सनातन इकॉनमी मॉडल के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पढ़ें sanatanbharata.blogspot.com
दिमाग़ खोल दिया, साला स्कूल मे कभी नहीं पढ़ाया गया,🙏🙏👏👏
जवाब देंहटाएंधन्यवाद जी
हटाएं