अमूल , मदर डेयरी या अन्य कम्पनियों के पैकेट बंद दूध पीने के निम्नलिखित लाभ हैं।
1. आपको कम से कम 5 दिन पुराना दूध पीने को मिलता है। क्योंकि कलेक्शन , प्रोसेसिंग ,डिस्ट्रीब्यूशन ,पैकिंग आदि में लगभग 5 दिन लग जाते हैं।
2. क्योंकि सुधारण दूध अधिक से अधिक 24 घंटे तक ही सुरक्षित रहता है ।इसीलिए पैकेट बंद दूध में कई तरीके के हानिकारक रसायन मिलाए जाते हैं तभी यह 5-6दिन खराब नहीं होता। पैकेट बंद दूध में केमिकल मिलाना कंपनियों की मजबूरी है।
3. 1 किलो पूंजीवादी दूध का उपयोग करने पर आप कम से कम चार थैलियां प्लास्टिक की प्रयोग करते हैं ।जिससे आपके शहर में नदियों में गंद पड़ता है। इसी गंदे पानी को साफ करने के लिए आपको RO का इस्तेमाल करना पड़ता है।
4. इस सबको विकास कहा जाता है । जैसे की आपके पूर्वजों को तो पीने के लिए दूध नहीं मिलता था।
5. आपके पूर्वज जो ताज़ा और उत्तम गुणवत्ता का रसायन रहित दूध पीते थे वह तो पिछड़े थे । आप जो सड़ा हुआ ,chemical युक्त ,5 दिन पुराना दूध पीकर platstic सड़क पर फैंक देते हो वह modern । जय विकास जय GDP.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम

सनातन मिश्रित खेती और आज की पूंजीवादी खेती

SANATANI HOME STORAGE VS CAPITALIST STORAGE