यह देखिए पूंजीवादी जीडीपी की सच्चाई
१.अगर महंगाई घट जाए तो जीडीपी घट जाएगी २.अगर देश अधिक बीमार हो तो जीडीपी बढ़ जाएगी। ३.अगर पानी अधिक दूषित हो जाये तो जीडीपी बढ़ जाएगी। ४.अगर आपका परिवार टूट जाये । तो आपको बाहर खाना खाना पड़ेगा । जिससे जीडीपी बढ़ जाएगी। ५.अगर बलात्कार अधिक हों ,कत्ल अधिक हों तो जीडीपी बढ़ जाएगी। ६.अगर आप अपने माता पिता को बृद्धाश्रम में छोड़ आएं तो जीडीपी बढ़ जाएगी। ७.अगर आप बच्चों पालन पोषण परिवार में करते हैं । तो आप जीडीपी के दुश्मन हैं । अगर आपका बच्चा क्रेच आदि में पलेगा तो जीडीपी बढ़ेगी । ८.अगर आपकी माँ या पत्नी आपकी सेहत का ध्यान रखती है औऱ आपको बढ़िया घर का खाना बना कर खीलती है । तो वह जीडीपी की दुश्मन । और 3 ट्रिलियन इकॉनमी में बाधक है। ९. अगर आप पैदल चलते हैं तो आप जीडीपी growth रेट आदि के रास्ते की रुकावट हैं। १०.अगर आप कम प्लास्टिक produce करते है ।जैसे आप पैकिंग वाले केमिकल युक्त 5-6 महीने पुराने फ्रूट जूस के स्थान पर ताज़ा जूस पीतें हैं । तो इन कंपनियों की ग्रोथ कम हो जाएगी । इनके शेयर गिर जाएंगे । और विकास में रुकावट बनाने का पाप आप पर लगेगा। ११. अगर आप कोई भी धर्म कर्म का काम जैसे गरीब