Share market exposed

नमस्कार मित्रों आज हम चर्चा करेंगे शेयर मार्केट के बारे में । हम चर्चा करेंगे कि कैसे पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का एक टूल शेयर मार्केट आम आदमी को लूटने और कैसे आम आदमी का पैसा चंद पूंजीपतियों तक पहुंचाने में कैसे सहयोग करता है । मित्रों आप जानते ही हैं की मीडिया और अखबार वाले कैसे दुष्प्रचार कर कर के भोले भाले लोगों को लूटने में कुछ लोगों की मदद करते हैं यह मीडिया और अखबार वाले पहले एक फर्जी आईकॉन तैयार करते हैं फिर लोगों को उनकी सफलता की कहानियां बता कर फसाते हैं । जैसे कि मैं आपको उदाहरण दूं वारेन बुफेट का । वारेन बुफेट को शेयर मार्केट में निवेश करने वाला सबसे बड़ा आदमी बताया जाता है और यह बताया जाता है कि वारेन बुफेट ने शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके बहुत सारा पैसा बनाया है । मीडिया वाले वारेन बुफेट की कहानियां बता बता कर आम लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि वह भी शेयर मार्केट में निवेश करें । मीडिया वारेन बफेट की सफलता की कहानियां तो बताती है, परंतु यह नहीं बताती कि वारेन बुफेट जैसे बड़े बड़े पूंजीपति कई कंपनियों के मालिक हैं ।उनको वह जानकार...